द ग्रेट एमपी पॉलिटिकल ड्रामा / ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- हमारे परिवार को जब-जब ललकारा गया, सब जानते हैं क्या हुआ

प्रदेश में जो स्थिति है उसका उल्लेख नहीं करूंगा। आपने बाहर से देखा है, मैंने अंदर से देखा है। बाहर रहकर आपको कटाक्ष करना है पर अंदर रहकर आलोचना करना बड़ा कठिन होता है। जब मैंने अतिथि विद्वानों, किसानों के केस वापस लेने की बात उठाई और कहा कि वचन पत्र में जो वचन दिए गए हैं उन्हें पूरा करना हाेगा चाहे सड़क पर उतरना पड़े, तो मुझसे क्या कहा गया, सब जानते हैं। सिंधिया परिवार सच्चाई के लिए हमेशा खड़ा होता है। यह सिंधिया परिवार का खून है। जो सही है वह सिंधिया परिवार का मुखिया सदैव बोलता है।


पहले जब सिंधिया परिवार के मुखिया को ललकारा था, मेरी दादी को ललकारा था तब संविद सरकार के समय क्या हुआ, सब जानते हैं। वर्तमान सरकार के लिए शिवराज सिंह ने बहुत कुछ कहा। इतनी रंगीन शैली में कहा कि ज्योतिरादित्य शायद ही इसका मुकाबला कर पाए। 2018 दिसंबर में तो मुकाबला हुआ था। आज हम एक साथ हैं। मैंने सदैव माना है जिंदगी में दल, राजनीतिक रंग अलग-अलग हो सकते हैं। मतभेद हो सकते हैं लेकिन पक्ष और विपक्ष में बैठकर भी मनभेद नहीं होना चाहिए। विपक्ष में बैठकर भी, मैं इस मंच से कह सकता हूं कि देश-प्रदेश में शिवराज जैसा मेहनती, समर्पित, जनता के प्रति सब कुछ न्योछावर करने वाला कार्यकर्ता बिरला ही होगा। 



एक और एक मिलकर दो नहीं, 11 होना चाहिए
कई लोग कहेंगे सिंधिया जी आज आप यह कह रहे हो पर ऐसा नहीं है। कई मौकों पर मैंने कहा है, संकोच नहीं करता। सही को सही बताता हूं। कई बार जिक्र किया है कि प्रदेश में दो नेता हैं जो शायद गाड़ी में एसी न चलाएं तो शिवराज व सिंधिया है। शिवराज जी आशा है कि आप एक हैं और हम एक हैं। एक और एक मिल जाएं तो दो नहीं 11 होना चाहिए।



सिंधिया परिवार चुप नहीं रहता
1967 में मेरी दादी को ललकारा था, संविद सरकार के समय क्या हुआ, 1990 में पिता के ऊपर झूठा हवाला कांड किया उस समय क्या हुआ, आज जब मैंने अतिथि विद्वान और किसानों की बात उठाई, मंदसौर में किसान केस वापस लेने की बात उठाई, मैंने कहा-अगर इनके लिए मुझे सड़क पर उतरना हाेगा तब क्या कहा गया आप सब जानते हैं... मैं कहना चाहता हूं सिंधिया परिवार मूल्य की राजनीति करने के लिए प्रतिबद्ध है और गलत बात पर चुप नहीं रहता। हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं जनसेवा है। 


कमलनाथ की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे : शिवराज 


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्‌डा बना दिया है। दारू बेचने वाले यहां शराब के लिए नीति बनाते हैं। खूब रेत लूटी, ढोंगी बाबा को साथ रख लिया। प्रदेश को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। इस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे। एक दिन में ही महाराज को माफिया बोलना शुरू कर दिया। प्रदेश कमलनाथ के खानदान की जागीर नहीं है। सिंधिया के आने से कमलनाथ सरकार थर-थर कांप रही है।


भाजपा दफ्तर में माधवराव का भी फोटो
भाजपा प्रदेश कार्यालय में माधवराव सिंधिया का फोटो भी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के पास लगाया गया था। सिंधिया ने यहां पुष्प अर्पित किए। मंच पर बैठने के बाद वे नेताआें के भाषण बीच में ही नीचे उतरे और अपने पिता की मामी माया सिंह से गले मिले। ज्योतिरादित्य उन्हें मामी सा संबोधित करते हैं। वे मंच के नीचे दर्शक दीर्घा में बैठी थीं।