ब्राजीलियन मॉडल नथालिया कौर बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचीं। उन्होंने इंडस्ट्री में आने और फिल्मों को तरहजीह देने पर की बात। नथालिया ने कहा- आप मानेंगे नहीं लेकिन पुर्तगीज मेरी मूल भाषा है और दूसरी अंग्रेजी। अब धीरे-धीरे हिंदी मेरी तीसरी भाषा बन रही है। हालांकि अभी इसमें परफेक्ट नहीं बनी। हिंदी बोलने में थोड़ा वक्त लेती हूं।
नथलिया काफी वक्त से इंडियन सिनेमा का हिस्सा हैं। नथालिया का छह फिल्मों का सफर रहा है। नथालिया ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की और फिर किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनीं। इसके बाद कन्नड़ फिल्म से पहले साउथ और फिर हिंदी सिनेमा में एंट्री की। अब वह साउथ फिल्म "पौलाधवन' के हिंदी रिमेक में दिखेंगी। नथालिया एक विजिट पर चंडीगढ़ पहुंची तो मॉडलिंग से फिल्म में आने, इंटरनेट पर हॉट तस्वीर डाले जाने, लर्निंग व सिनेमा के फर्क पर बात की।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स इग्नोर करती हूं
सोशल मीडिया पर बात करते हुए नथालिया ने कहा- लोगों के पास अपना मुंह है और आवाज भी। उन्हें रोका नहीं जा सकता, क्योंकि वह फ्री हैं अपनी बात रखने के लिए। वह जो कुछ करते हैं, उसपर कैसी प्रतिक्रिया देनी है यह मुझपर है। फिक्र करने की बजाए अपनी बेहतरी का सोचती हूं। इसलिए कमेंट्स को इग्नोर करती हूं।
मॉडलिंग के बारे में अब नहीं सोचती
नथालिया ने कहा- मॉडलिंग के बारे में अब नहीं सोचती। वजह है मेरी हिप्स, जिनकी शेप काफी अलग है। रैंप-मॉडलिंग के लिहाज से ठीक नहीं। अब जब शुरुआत से एक्टिंग में हूं। अपनी बॉडी की शेप को किसी एक चीज के लिए बदलना नहीं चाहती।
हर वक्त मेकओवर के साथ नहीं रहा जा सकता
नथालिया ने कहा- न इतनी स्टाइलिश हूं और न ही खूबसूरत। फैशन को इतना फॉलो करती हूं। बेसिक जैसे रहते हैं वैसे नेचुरल रहना पसंद है- बिना मेकअप के। हर वक्त मेकओवर के साथ नहीं रहा जा सकता।