टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर भोपालपुरा गांव में थाना प्रभारी मृगेन्द्र त्रिपाठी का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक घर को आग से तबाह होने से बचा लिया। घर को आग से बचाने के बाद उन्होंने लोगों को सीख भी दी कि चिल्लाने और चीखने से ज्यादा बेहतर है कि थोड़ी समझदारी दिखाएं और ये सोचें की समस्या से कैसे निपटा जाए।
ये भी पढ़े
आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों के बीच घुसी बाइक; टंकी फटने से लगी आग के कारण 3 लोगों की जलकर मौत
दरअसल, जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोपालपुरा में एक घर में अचानक गैस सिलेंडर आग लग गई। महिलाओं सहित घर के लोग चिल्लाते और चीखते हुए घर से बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग बढ़ गई। जिससे वहां उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग गैस सिलेंडर फटने के डर से भागने लगे। ग्राम के लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
थाना प्रभारी मृगेन्द्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए तत्काल घर के अंदर से सिलेंडर को बाहर आंगन में खींच कर ले आए। उन्होंने लोगों से कपड़े और बोरा गीलाकर लाने कहा। त्रिपाठी सिलेंडर के पीछे की और गए और उन्होंने सिलेंडर की नोजल पर गीला कपड़ा रख उसे दबा दिया। जिससे आग बुझ गई। त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सिलेंडर का उपयोग करते समय सावधानी जरूर बरतें और अगर किसी भी प्रकार की सिलेंडर में आग लग जाती है, तो घबराएं नहीं तत्काल उसके रेगुलेटर को गीले कपड़े या टाट फट्टी की मदद से आग बुझाकर उसे निकाल दें। जिससे आग का खतरा टाला जा सकता है।