मकरोनिया चौराहे पर रविवार दोपहर मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में लोगों को लेकर जा रही बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पीटीसी मैदान में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला लगा था। इसमें परियोजना संचालक आत्मा द्वारा बस लगाकर लोगों को पहुंचाया जा रहा था। बस कार्यक्रम स्थल पहुंचने में लेट हो गई थी। दोपहर करीब 1 बजे बस जैसे ही मकरोनिया चौराहे पर पहुंची सिविल लाइंस तरफ से बाइक से आ रहे दो युवक बस की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस को ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा हुआ। हादसे में एक युवक का सिर और दूसरे का पैर कुचल गया।
एसआई नीलेश डेहरिया ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान सिविल लाइंस निवासी गुड्डू भारद्वाज के रूप में की गई है। जबकि पीछे सवार सब्जी विक्रेता हरिशंकर ठाकुर का एक पैर कुचलने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। बस बीना के लखेरा की बताई जा रही है। इसकी नंबर प्लेट भी अलग-अलग है।